Site icon Monday Morning News Network

कोरोना को हराकर युवक पहुँचा अपने गाँव, गाँववालों ने किया जोरदार स्वागत , कहा अब कलंक से मुक्ति मिलेगी

गोमो ।  कोविड 19 सेन्ट्रल होस्पिटल से कोरोना का एक मरीज ठीक होकर रविवार की शाम अपने घर रेल लाईन पार सुकुडीह पहुँचा। एम्बुलेंस से उतरते ही ग्रामीणों ने उक्त युवक का माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।

युवक ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूँ कि कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी से ठीक होकर अपने घर आया हूँ। थैंक्स कोरोना मरीज के ईलाज में लगे हुए सारे डॉक्टर्स स्टाफ और पुलिस बल जो दिन रात अपनी जान की परवाह किये बग़ैर मरीजों की सेवा एवं ईलाज में लगे हुए हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि आज गाँव वालों के लिए खुशी का दिन है। इस गाँव में अधिकतर लोग मजदूर तबका के है। दूसरी जगह पर लोगों ने सुकुडीह गाँव का नाम सुनते ही काम देना बंद कर दिया था। गाँव को अब इस कलंक से निजात मिलेगा। दोनों टोला के मरीज ठीक होकर गाँव आकर 14 दिनों के लिए अपने घरों में आराम कर रहे हैं।

बता दें कि दो दिन पूर्व ही कोरोना का एक मरीज सुकुडीह रोड मोहल्ला का ठीक होकर अपने घर वापस आ गया है।

Last updated: जून 8th, 2020 by Nazruddin Ansari