Site icon Monday Morning News Network

बिना किसी प्रचार के हर रोज बीस लोगों को करा रहे हैं भोजन

एक अकेला व्यक्ति रोजना 20 गरीबों को खाना खिला रहे हैं । इसके लिए वह खाने का सामान थाने में पहुँचा जा रहे हैं । यह सिलसिला पिछले 10 दिनों से जारी है। कनकनी 12 नंबर के रहने वाले कृष्णकांत रवानी चुपचाप करीब 20 लोगों के लिए चावल, दाल , आलू , तेल , मसाला  लेकर आते हैं और सामान ऱखकर चला जाते हैं । प्रचार और फोटो छपवाने की इस होड़ में कृष्णकांतऔर लोगों से काफी भिन्न है।

वह किसी से कुछ कहता भी नहीं है। मंगलवार को मीडिया से उनका सामना होने पर कहा कि वे चाय का दुकान चलाते हैं और लॉक डाउन में दुकान भी बन्द है। उन्हें अपने गरीब व असहाय लोगों की फ़िकर है। वे भुलते नहीं है और गरीबों के लिए रोज़ाना राशन लेकर चले आते हैं। उन्होने कहा कि अचानक इस बंदी में गरीबों के लिए मन में बेचैनी पैदा हो गई। सोचने लगा कि वो भूखे बिलख जाएँगे। इसके बाद वे निर्णय लिया कि जो बन सके वो करना होगा।

बताया जाता है कि 29 मार्च से थाने में समुदायिक किचेन चालू किया गया है। तब से कृष्णकांत पुलिस के लिए एक मसीहा साबित हुआ है।

Last updated: अप्रैल 7th, 2020 by Pappu Ahmad