Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल की लापरवाही से चली गयी एक जान, जमीन से निकट झूलते विद्युत तार से युवक की मौत

electric-shock

आसनसोल जामुड़िया थाना अंतगर्त ए-बी पिट में करीब 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे पर एक झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है । स्थानीय व्यक्ति शंकरयादव ने कहा कि इलाके के रहने वाले तरुण पासवान सादी का भोज खाने के लिए घर से निकला था पर वो वापस नहीं आया जिसके बाद रात भर उसकी तलाशी अभियान चली पर तरुण पासवान कही नहीं मिला ।

सुबह स्थानीय लोगों ने देखा के तरुण का शव इलाके के एक बिजली के खंभे से झूल रहा है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बिजली के खंभे के तार से 11 हजार वोल्ट का करंट बहता है और ये तार जमीन से मात्र 8 फुट की ऊंचाई पर झूल रहा है जिसके कारण यह दुर्घटना घटी है । इस तार की ऊंचाई बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार ईसीएल कंपनी को आवेदन किया पर कोई करवाई नहीं हुई और आज ये घटना घट गई जिसमें तरुण की जान चली गई। मृतक तरुण पासवान के दो वर्ष और तीन वर्ष के दो बच्चे हैं, उनकी पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ईसीएल की आपराधिक लापरवाही से दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए , एक औरत विधवा हो गयी और माता-पिता का सहारा बिछड़ गया। इस घटना की जाँच होनी चाहिए और दोषी को दंड तथा पीड़ित को मुआवजा मिलना चाहिए ।

Last updated: जुलाई 8th, 2019 by Rishi Gupta