Site icon Monday Morning News Network

शराब के नशे में चार साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ा गया व्यक्ति, लोगों ने पीट कर किया पुलिस के हवाले

लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप में चार साल की बच्ची के साथ झाड़ी में ज्यादती करते आरोपी प्रदीप बाउरी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस के सौंपने से पहले उसकी जमकर धुनाई की गई।

घटना शाम 07 बजे की बताई जा रही है। आरोपी शराब के नशे में है। दिहाड़ी का काम करने वाला यह आरोपी शख्स का उम्र 25 वर्ष है, और वह शादीशुदा एक बच्चे का बाप है प्रदीप पड़ोस के बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर पास के झाड़ी के तरफ ले गया। थोड़ी देर में माँ बच्ची को ढूंढने लगी। फिर कुछ लोगों ने कहा कि बच्ची को प्रदीप लेकर गया है। फिर सभी के कान खड़े हो गये। जब झड़ी के तरफ बढ़ा तो देखा आरोपी प्रदीप बच्ची के साथ गलत हरक़त कर रहा था। लोगों ने रंगे हाथ पकड़ते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दिया।

गनीमत रही कि समय रहते लोग पहुँच गए अन्यथा ढाई साल की बच्ची ज्यादती की शिकार बन जाती। आरोपी के खिलाफ बच्ची की माँ पुलिस से लिखित शिकायत कर रही है। इस घटना को लेकर ग्रमीणों में काफी उबाल है। आगे की कार्यवाही में लोयाबाद पुलिस जुट गई है।

Last updated: सितम्बर 6th, 2020 by Pappu Ahmad