रानीगंज । रानीगंज थाना की ओर से थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर एक शांति बैठक की गई, जिसका नेतृत्व रानीगंज थाना प्रभारी अजय मंडल ने करते हुए कहा कि राज्य सरकार के नियमानुसार पूजा के गाइड लाइन को मानते हुए इस उत्सव को मनाना है । किसी भी प्रकार की डीजे सांस्कृतिक अनुष्ठान अथवा अखाड़ा की अनुमति नहीं है। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। आज जो स्थिति सामने आई है यह सब जानते हैं। कोरोना महामारी के गाइडलइन, अनुशासन के साथ पूर्ण करने की जरूरत है ।
इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर पूर्व एमआइसी दीपेंदु भगत, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण भर्तियाँ, रानीगंज दमकल विभाग के अधिकारीगण एवं पंजाबी मोड़ भंवरी बलरामपुर फार्म हरि के भी अधिकारी उपस्थित थे । चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अरुण भर्तियाँ ने कहा कि प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी रानीगंज चैंबर की ओर से जिस प्रकार की सहयोग दी जाती रही है उसे पूरी की जाएगी। एवं रानीगंज के सभी पूजा कमिटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।