Site icon Monday Morning News Network

डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी में नियोजन की मांग पर युवा जमसं का एक दिवसीय धरना

पूर्व घोषित आंदोलन के तहत निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी में नियोजन की मांग पर रविवार को युवा जमसं का एक दिवसीय धरना हुआ। धरना बांसजोड़ा में कंपनी के कैम्प के पास दिया गया। संघ की ओर से 20 मार्च को कंपनी का चक्का जाम करने का निर्णय प्रस्तावित है। धरना में बड़ी संख्या में स्थानीय बेरोजगार युवक सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।

धरनार्थियों ने कहा कि धरना के बाद भी अगर कंपनी वार्ता नहीं करती है तो 20 मार्च से कम्पनी का अनिश्चितकालिन चक्का जाम होगा। जिसका सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी। धरना की अध्यक्षता जेपी पांडेय व संचालन शंकर तूरी ने की। युवा जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामाशंकर महतो ने कहा कि कंपनी को स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन हर हाल में देना होगा। बाहरी व्यक्तियों को नियोजन देना बंद करे। नियोजन में पहला हक बांसजोड़ा गड़ेरिया के लोगों का बनता है। अन्यथा कंपनी अपनी बोरिया बिस्तर समेट ले।

वही युवा जमसं के केंद्रीय संगठन सचिव शंकर तूरी ने कहा कि जमसं गरीब,मजदूर के हक हकुक की लड़ाई के लिए जाना जाता है। इसका लंबा इतिहास भी है। प्रबंधन कान खोलकर सुन ले यहाँ के विस्थापित, ग्रामीण व बेरोजगारों का हक नहीं दिया तो जमसं कंपनी को इनकी जमीन पर काम भी नहीं चलने देगा।

यहाँ के निवासियों को रोजगार पर पूरा हक बनता है। धरना में जिला परिषद सदस्य संतोष महतो, रमेश्वर सिंह , विशाल वर्णवाल , विजय यादव, मुन्ना यादव, राजेन्द्र पासवान , गुड्डू प्रसाद , शशि सिंह , शिव चौहान, राकेश सिंह , अमित साहनी छोटन नापित , बब्लू अंसारी आदि लोग शामिल थे।

Last updated: मार्च 15th, 2020 by Pappu Ahmad