Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के सभागार में उपाधीक्षक डॉ० शाहिद की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक की गई

मधुपुर। अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के सभागार में उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में चिकित्सा पदाधिकारी बीपीएमयू सी एच व एएनएम एमपीडब्ल्यू सहित सभी कर्मियों के साथ मासिक समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें माह सितंबर में सभी द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन उपाधीक्षक डॉ० मोहम्मद शाहिद द्वारा किया गया तथा लो परफॉर्मेंस वाले कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि अपने परफॉर्मेंस में सुधार करें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सी एच व को निर्देशित किया गया की प्रसव ओपीडी सहित सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं लाभार्थियों को प्रदान करें। एनएम को सख्त निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत प्रसव पूर्व जाँच सहित शत प्रतिशत पूर्ण संपूर्ण टीकाकरण करना सुनिश्चित करें । सभी प्रकार के प्रतिवेदन ससमय कार्यालय को उपलब्ध कराएं टीकाकरण स्थल पर ससमय उपस्थित हो तथा कार्य अवधि समाप्त होने के पश्चात ही सत्र स्थल से जाएं। लेप्रोसी कार्यक्रम का माइक्रो प्लान शीघ्र प्रदान करें कोविड-19 संबंधित है जागरूकता कार्यक्रम करें ।

बैठक में डॉक्टर संजीत कुमार सिंह, प्रधान लिपिक डॉक्टर उत्तम कुमार सिन्हा, इमरान अंसारी, प्रशांत सौरव, दामोदर वर्मा, तपन कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार दास, मनजीत कुमार सुधीर , कुमार प्रमोद पंडित, संजीव, विनोद, रेनू कल्याणी, मंजू निरोला , प्रियंका , ब्यूटी सुनीता, सपना ,कुसुम रश्मि मुन्नी मंडल सहित सभी कार्मिक अनुपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2020 by Ram Jha