Site icon Monday Morning News Network

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने दो मंजिला मकान से पाँच बच्चों को नीचे फेंका

साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक विक्षिप्त महिला ने अपने दो मंजिला मकान की छत से पाँच बच्चों को एक-एककर नीचे फेंक दिया। हालांकि नीचे मौजूद लोगों ने लपक कर बच्चों को पकड़ लिया। इस घटना में दो बच्चों के साथ एक युवक जख्मी हो गया। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। बच्चों में महिला की एक बेटी भी शामिल है।

दरअसल, बिहारी लाल मंडल भवन में आस-पड़ोस के कुछ बच्चे टीवी देख रहे थे। घर की एक महिला बच्चों को बहाने से छत पर ले गई। फिर सबको छत से फेंक दिया। इधर, मोहल्ले के बुधन मंडल व शर्मिला नामक युवती ने कई बच्चों को लपक कर बचाया।

वहीं, अंश कुमार मंडल (12) व आयुष कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बच्चों को बचाने के प्रयास में बुधन मंडल भी घायल हो गया। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने अंश कुमार को रेफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर व नगर थाना के एएसआई प्रमोद कुमार ने घटनास्थल पर छानबीन की।

एसडीपीओ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी–(एसडीपीओ) विजय आशीष कुजूर ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि सभी बच्चे संबंधित महिला के ही रिश्तेदार हैं । किसी भी बच्चे के परिजन ने अब तक कोई शिकायत नहीं कि है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। संबंधित महिला को थाना बुलाया गया है। पूछताछ करने एवं किसी के द्वारा भी शिकायत करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: नवम्बर 1st, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj