Site icon Monday Morning News Network

रेल नगरी चित्तरंजन में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी को सौपा गया ज्ञापन

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी में लगातार हो रही अपराधिक घटना से जहाँ आम लोगों में भय के साथ रोष व्याप्त है, वही स्थानीय पुलिस प्रशासन और रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता पर अब आम लोग सवाल खड़े करने लगे है, चुकी अति संवेदनशील और प्रोटेक्टेड क्षेत्र जहाँ की सुरक्षा व्यवस्था दो परत में हो वहाँ निरंतर आपराधिक घटनाओं आम जनता के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न कर दी है। इस संदर्भ में बुधवार गैर सरकारी संगठन भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, पश्चिम बर्धमान के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से चित्तरंजन थाना प्रभारी एसके इस्माइल अली को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से चित्तरंजन रेल नगरी क्षेत्र में हो रहे क्राइम को रोकने के लिए गुहार लगाई गई है। कुछ दिन पूर्व स्ट्रीट संख्या 28 में एक महिला की निर्मम हत्या, एवं वर्ष 2024 में स्ट्रीट संख्या 37 में एक व्यक्ति की हत्या जिसका उदभेदन अभी तक नही हो सका। वही प्रतिदिन चित्तरंजन में चोरी जैसे वारदात अब आम बात हो चुकी है। स्थानीय पुलिस को उपरोक्त सभी मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने की आवश्कता है। वही मामले को लेकर संगठन को चित्तरंजन पुलिस ने कहा है कि सभी मामले संज्ञान में है पुलिस इसके लिए गंभीरता से छानबीन कर रही है तथा किसी भी अपराधी को छोड़ा नही जायगा। मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष बिनय मेहरा, सतीष पाण्डेय, इंद्रनाथ सरकार, अशोक सिन्हा, अयन दास, बैद्यनाथ सिंह, श्रावणी दास, कृष्णकांत चौहान, बिनोद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

 

Last updated: अप्रैल 9th, 2025 by Guljar Khan