Site icon Monday Morning News Network

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई

मधुपुर। नगर परिषद सभागार में शुक्रवार 7 अगस्त को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री सह विधायक हाजी हाजी हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की गई।

मौके पर मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस बार स्वतंत्रा दिवस सादगी पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया है।इसके के साथ ही लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि शहर के डाक बंगला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाएगी।

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों के प्रतिमा को साफ-सफाई करने की जिम्मेवारी कमिटी को दी गई।वही 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाए।

इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस समारोह में कोरोना वाॅरियर्स तथा कोरोना विजेताओं को आमंत्रित किया जाए।

मौक पर एसडीपीओ बीएन सिंह, बीडीओ अनंत कु झा, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेंद्र प्रसाद, पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर, संजय यादव, महेंद्र घोष, झामुमो विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन, अरविंद कुमार, मोती सिंह, बिनु यादव, अमरीका यादव, मलय बॉस, रवि रवानी, अजय सिंह, शहीद आलमी, दीनेश्वर किस्कू, नन्दा यादव, वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, विशम्भर मिश्रा, राजेश आनंद, महेश मिश्रा,हाजी अल्ताफ हुसैन, फेंकू, संजय पाठक, गौपाल मोदी, पप्पू चौधरी, गुलाफ़ अशरफ, प्रकाश मण्डल, सचिन रवानी, गौपी वर्मन, किशन बथवाल, संतोष विश्वकर्मा, मो० राजा, अंकित लछिरामका, मो० समीर आलम आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 8th, 2020 by Ram Jha