बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा के साथ बकरीद त्यौहार को मनाने का निर्णय लियाा। इस बीच लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे हैं, अपने-अपने समस्याओं को भी रखा पानी बिजली सफाई आदि समस्याओं को बारी-बारी वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
कतरास के थाना प्रभारी राज बिहारी लाल ने कहा कि सभी लोगों से त्यौहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाने का अनुरोध करते हुए शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुये सोशल डिस्टनसिंग का पूरा पालन करें। भीड़ भाड़ से बचें आदि पर प्रकाश डाला।
मौके पर पूर्व पार्षद हरी प्रसाद अग्रवाल पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, प्रिंस शर्मा मंजर आलम, कमलेश सिंह, उदय बर्मन, शौकत खान, प्रभात मिश्राा, बबलू गुप्ताा, दिलीप दसौंधी, मनोज गुप्ताा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मोहम्मद अफसर उर्फ छोटू, रौशन सिंह, कलीमुद्दीन अंसारी, कतरास थाना के पीएसआई कृष्णा कुमार चंदन कुमार, चंदन प्रधान अगु भगत आदि मौजूद थे।