धनबाद : बीस लाख ठगी के मामले में धनबाद सिविल कोर्ट ने गोविन्दपुर निवासी उत्पल मंडल को जेल भेज दिया. वर्ष 2017 में मकान खरीदने के नाम पर शिवनारायण प्रसाद उर्फ पप्पू साव ने मकान मालिक उत्पल मंडल को नगद बीस लाख एक हजार रुपये दिए थे. पैसे नहीं लौटाने पर पप्पू साव ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. आज रितु कुन्ज की न्यायिक अदालत ने सुनवाई करते हुये आरोपी उत्पल मंडल को जेल भेज दिया. जेल ले जाने के दौरान आरोपी ने तस्वीर ले रहे पत्रकारों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
Last updated: जून 29th, 2019 by