Site icon Monday Morning News Network

लोहावर के हथिया बाबा मंदिर के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटी, एक युवक घायल

प्रखण्ड के दनुवा घाटी जीटी रोड में आज सुबह एक फिर बड़ा हादसा हुआ। जीटी रोड हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया । घटना चौपारण के घाटी स्थित लोहावर स्थान स्थित हथिया बाबा मंदिर के आसपास आसपास घटी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक जौनपुर इलाहाबाद उत्तरप्रदेश से झारखण्ड के बाबा मन्दिर देवघर जा रहा था। इसी बीच हटिया बाबा के आसपास बाइक सवार आगे चल रही एक गाड़ी को ब्रेक ब्रेक मारते मारते टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक दुघर्टना में गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाइक में दो लोग सवार थे जिसमें एक कि स्थिति ठीक है। घायल युवक की पहचान शोभनाथ कमल सिंह थाना इलाहाबाद के रूप में हुई है।

ट्रामा सेंटर नहीं खुलने से घायलों को करना पड़ता है रेफर चौपारण के दनुवा घाटी एक्सीडेंटल जोन के नाम से जाना जाने लगा है। आये दिन दनुवा घाटी में एक्सीडेंट होते रहते हैं। तुरन्त बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को नहीं मिलने के कारण क्रिटिकल कंडीसीन में कई घायलों को जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। बतादें कि जिले के सबसे बड़े प्रखण्ड में एक मात्र सामुदायिक अस्पताल में तकनीकी सुविधाओं की घोर कमी है। जिसके कारण घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हज़ारीबाग़ रेफर कर दिया जाता है। तब तक बहुत देर हो जाता है। ऐसे में चौपारण में ट्रामा सेंटर खुलने से घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है।

Last updated: अप्रैल 24th, 2022 by Aksar Ansari