कमलवार की हाईवे मौत की हाईवे बनती हुई दिख रही है, आए दिन राहगीर बाइक सवार या कार सवार दुर्घटना में अपनी जान गँवा बैठते हैं। इनको ना तो किसी प्रकार का मुआवजा दिया जाता है ना ही इनका कोई सहयोग किया जाता है। मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने nh2 को पूरी तरीके से जाम किया। ग्रामीणों ने राज केशरी कंट्रक्शन पर फ्लाईओवर की मांग करते हुए राज केशरी कंस्ट्रक्शन के मालिक को हाईवे पर आने को कहा। बताया जाता है, की रामू कुमार जो आदर्श खिरमोहन से चाय पीकर रोड की दूसरी तरफ जाने के क्रम में अचानक कंटेनर गाड़ी जिसकी संख्या RJ 47 GA0304 को देख चकाचौंध हो गया। जब तक रामू कुमार कुछ समझ पाता कंटेनर गाड़ी ने उसे रौंद दिया। व्यक्ति मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया।
चालाक व उपचालाक मौका ए वारदात से भागने में सफल रहे। इस बीच ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में पहुँचकर नेशनल हाईवे को पूरी तरीके से जाम कर दिया। स्वपन कुमार महतो अपने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुँचा एवं सभी ग्रामीणों को समझाने का कोशिश किया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कहा जब तक हम लोग की मांग पूरी नहीं होगी तब तक भीड़ या रोड पर खड़े व्यक्ति पूरी तरीके से नहीं हटेगी। इस बीच राज केशरी कंट्रक्शन के मालिक कृष्ण मोहन शुक्ला ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की कमलवार में पूरी तरीके से रोड किनारे बेरिया लगा दी जाएगी।