Site icon Monday Morning News Network

खबरें रानीगंज की एक नजर

रक्तदान शिविर का आयोजन

रानीगंज। आर ग्रुप रानीगंज बाइकर्स 6 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर रानीगंज की स्वेच्छा सेवी संस्था मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन की मदद से बांसड़ा स्थित रानीगंज स्क्वायर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 22 यूनिट रक्तदान किये। आसनसोल जिला अस्पताल के कर्मियों की देख-रेख में रक्तदान शिविर का कार्य संपन्न हुआ। इस रक्तदान शिविर में भ्रमणकारी साइकिलिस्ट निर्मल कांजी विश्व शांति के लिए युद्ध नहीं शांति चाहिए इस बात को सामने रखते हुए पूरे भारतवर्ष के सभी राज्य का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने समय निकाल कर इस रक्तदान शिविर में भाग लिय। हावड़ा के कई बाईकर्स और पंजाबी मोड़ फाड़ी के आइसी मानव घोष आसनसोल जिला अस्पताल के एमओआइसी डॉक्टर संजीत चटर्जी, बंगाल सृष्टि संस्था के अधिकारी निर्मल कुमार झा रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुँचे हुए थे।

मिशन उड़ान वेलफेयर संस्था की अध्यक्ष कोंकणा सिन्हा ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर की तरह रानीगंज में रक्तदान शिविर बहुत कम लगाया जाता है, रक्तदान करने के लिए लोगों को उत्साहित करने की आवश्यकता है और ऐसे शिविर लोगों को जागरूक करेंगे।

रक्तदान शिविर में बंगाल सृष्टि के अधिकारी निर्मल कुमार झा ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य लोगों को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हैं, रानीगंज बाइकर्स ग्रुप के अध्यक्ष स्नेहाशीष मंडल ने कहा कि हमारी संस्था ट्रैफिक नियम को मानकर गाड़ी चलाती है इसके साथ ही कई तरह के सामाजिक कार्य भी हम लगातार करते हैं ।

शैलपुत्री जागरण समिति नवरात्र पर करवाया जागरण

रानीगंज-चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रानीगंज के बरदही इलाके में शैलपुत्री जागरण समिति की तरफ से भजन कीर्तन और जागरण का आयोजन किया गया। रात भर चले जागरण में माता के भजन कीर्तन, पूजा अर्चना और नौ रूपों की जानकारी दी गई। धनबाद से आए भजन गायकों ने एक के बाद एक सुंदर भजन की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में शक्ति जागरण समिति के अध्यक्ष अशोक जयसवाल और सचिव दीपक महतो की मुख्य भूमिका रही। माता के जागरण में रानीगंज शहर से करीबन 20 से 25 हजारों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जागरण के अंत में बूंदिया हलवा प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच बाँटा गया। कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि चैत्र नवरात्र का महत्त्व उतना ही है जितना शारदीय नवरात्र का होता है। चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर हमने जागरण का आयोजन करवाया था ताकि लोग अपने पौराणिक कथाओं को जान सके।

सीबीआई के डर से तबीयत खराब हो जाती है सिन्हा

रांनीगंज ।सी बी आई के बुलाने पर ही अनुब्रत मण्डल की तबियत खराब हो जाती है, जबकि आसनसोल में बूथ दखल,रैगिंग करने ,गुंडाबाजी के लिए हाजिर हो जाते है।

यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय नेता राहुल सिन्हा ने रानीगंज के नंदन कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पाल के समर्थन में प्रचार के दौरान कहा।.उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को चिन्हित करने की आवश्यकता है।.अदालत उनकी कहानी को समझ चुकी है, इसलिए सी बी आई उन्हें पुनः तलब किया है। मवेशी तस्करी से लेकर बीरभूम में खूनखराबा एवं समस्त रकम के असामाजिक कार्य में अनुब्रत मण्डल जुड़े हुए है। आसनसोल निर्वाचन के मद्देनजर मैं चुनाव आयोग से यह आग्रह करूँगा की आसनसोल में शांति पूर्वक मतदान कराएं, ताकि मतदाता अपना मत का प्रयोग कर सके। आसनसोल के लोग मोदी जी को चाहते हैं । यह सीट भाजपा की है. 2014 और 19 में भाजपा ने यहाँ जीत दर्ज की थी और इस उपचुनाव में भी यहाँ की जनता का प्यार और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल और मोदी जी को ही मिलेगा।

Last updated: अप्रैल 4th, 2022 by Raniganj correspondent