धनबाद/कतरास। बिगड़ती कानून व्यवस्था समाप्त होता कानून का डर अब अपराधियों में साफ दिख रहा, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक हराधन मोदक के कोल डंप के पास आवास में मंगलवार की रात उनके घरबाहर अज्ञात लोगों ने बम फेंका था। आज बुधवार को जिंदा बम बरामद हुआ है।
मोदक ने कल रात हुई घटना का पुलिस को लिखित शिकायत दी है, ज्ञात हो कि कल देर रात अज्ञात लोगों के द्वारा हराधन मोदक के घर पर बमबाजी कि गई थी जिसकी सूचना पर पुलिस मौकाए वारदात पर पहुँच कर विधिसमत कार्यवाही में जुट गई थी और आज सुबह एक जिन्दा बम का मिलना पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम भी नहीं हैं वहीँ मोदक ने पूरे घटनाक्रम कि लिखित शिकायत भी कि हैं ।
Last updated: जुलाई 28th, 2021 by