Site icon Monday Morning News Network

डिगवाडीह स्थित सिंफर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासनिक अदिकारी सहित भारी संख्या में में पुलिस बल तैनात, मौके पर पहुँची पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह स्थित सिंफर में रविवार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार , सिन्द्री एसडीपीओ अजीत कुमार , झरिया सीईओ राजेश कुमार, सिंफर के डायरेक्टर पी के सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुँची और तीन जेसीबी लेकर अतिक्रमण कार्य शुरू कर दिया । अतिक्रमण के दौरान ग्वाला पट्टी के लोगों ने प्रशासन का विरोध भी किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण लोग बेबस दिखे । जिला प्रशासन ने तीन घरों का अतिक्रमण किया जिसमें मनोहर राउत, राजेन्द्र यादव और भोला राम के घर शामिल है । अतिक्रमण के दौरान इन लोगों का कुछ सामान भी घर में दब गया । जिला प्रशासन के आगे बेबस ग्वाला पट्टी के लोगों ने अतिक्रमण की सूचना झरिया विधायका पूर्णिमा नीरज सिंह को दी । सूचना मिलते ही झरिया विधायक उक्त स्थल पहुँची और जिला प्रशासन को फिलहाल अतिक्रमण कार्य रोकने की विनती की । विधायक की बात पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण कार्य रोक दिया । इसके बाद जिला प्रशासन ने सिंफर के डायरेक्टर , झरिया विधायक और ग्वाला पट्टी के लोगों से वार्ता की ।

वार्ता घंटों से सिंफर के अतिथि गृह में चल रहा है । ग्वाला पट्टी के लोगों का कहना है कि पूर्वजो से उक्त स्थल पर खुद के पैसे से झोपड़ी बना कर लोग अपना जीवन व्यपान के रह रहे है । ऐसे में दूसरे स्थल पर जाना काफी मुश्किल है । ग्वाला पट्टी के लोगों ने यह भी कहा कि सिंफर के डायरेक्टर द्वारा की जा रही इस मनमानी के बाद अब मरने के अलावा कोई उपाय नहीं है । क्योंकि यहाँ के लोग अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी का काम करते है और एक मजदूर बिना किसी मुआवजे के अपने परिवार का सर छुपाने के लिए दूसरे झोपड़ी का निर्माण इतनी जल्दी नहीं कर सकते । मौके पर रत्नेश यादव सूरज सिंह, रामकृष्ण पाठक मल्लू सिंह, रवि थप्पा, गौरव चक्रवर्ती, चिंटू यादव आदि उपस्त्थि  थे।

Last updated: जनवरी 10th, 2021 by Arun Kumar