धनबाद। 28 जनवरी को जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के परघाबाद बस्ती में गुरुवार को एक घर में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। जब स्थिति बेकाबू हो गई तब लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परघाबाद बस्ती में रविकांत महतो के घर आग लगी थी। रविकांत के परिजन घर पर ही थे। शुरूआती जाँच में यह पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। एएसआई सीपी सिंह ने बताया कि आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।
Last updated: जनवरी 29th, 2021 by