साउथ बलियारी 54 क्वार्टर के निवासी पुटकी-भागा रोड में अपने दरवाजे पर खड़े थे, तेज गति से आती वाहन जिसका ड्राइवर ओवर ड्रिंकिंग था, हाईंटेंशन पोल में टक्कर मार दी जिसके बाद गाड़ी रुकी जिससे वहाँ खड़े व्यक्ति घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
बताया जाता है कि दुर्घटना में बबन वर्मा जी (उम्र 60) को गंभीर चोट लगी इलाज हेतु जामाडोबा टाटा अस्पताल में भागाबंध ओपी प्रभारी विनय कुमार थाना के गाड़ी से भिजवाया गया जहाँ बबन लाल वर्मा की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उचित मुआवजा परिवार को मिलना चाहिए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा । बोलेरो गाड़ी पुटकी बलिहारी क्षेत्र सी आई एस एफ ड्यूटी में था। मौके से ड्राइवर को भागाबंध व पी ने कब्जे में लिया।
Last updated: जनवरी 1st, 2021 by