Site icon Monday Morning News Network

बांकुड़ा के जंगल से निकला हाथियों का झुंड पहुँचा आउस ग्राम, दहशत में आउस ग्राम के ग्रामीण

दुर्गापुर न्यूज़। बांकुड़ा के जंगल से 45 -50 की संख्या मे़ं जंगली हाथियों का झुंड आउस ग्राम दो नंबर ब्लॉक स्थित गुस्कारा फाड़ी से लगभग 500 मीटर की दूरी तक पहुँच गया है. इससे गाँव वाले काफी डरे हुए हैं। ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है।

बताया जाता है कि हाथियों का झुंड गुस्कारा फाड़ी से लगभग 500 मीटर की दूरी में उत्पात मचा रहा है। इस दौरान दो दर्जन गाँवों के ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है। इस विषय में वन विभाग के पूर्व बर्द्धमान जिला के डीएफओ निशा गोस्वामी का कहना है कि शुक्रवार को दिन में हाथियों का झुंड को आउस ग्राम के यादवपुर जंगल में खदेरा गया है। वहाँ से रात में बांकुड़ा के जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान बीरभूम, दुर्गापुर, बर्द्धमान के वन विभाग के अधिकारी, हुल्ला पार्टी और मसाल वाहिनी की टीम हाथियों के झुंड को वापस उनकी पुरानी जगह यानि बांकुड़ा के जंगलों में खदेड़ने की कोशिश की जाएगी। हाथियों की गतिविधि पर वन विभाग लगातार नजर बनाई हुई है। जंगल से सटे ग्रामीणों को भी पूरी रात सत्तर्क रहने को लेकर प्रशासन द्वारा माईकिंग की जा रही है। आउस ग्राम के विधायक अभेदानंद थांडार का कहना है कि गुरुवार को रात में ही आउस ग्राम एक नंबर ब्लॉक के भालकी, होकर दिगनगर, गोपीनाथ बाटी, दरियापुर गाँव में घुस गया था। क्षतिग्रस्त लोगों को क्षतिपूर्ति देने की व्यवस्था की जाएगी।

Last updated: नवम्बर 12th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta