बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पश्चिम बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में अनुदान देने के लिए आगे आए। बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के माध्यम से सहायता राशि भेजी।
चित्तरंजन मरीनश क्लब के तरफ से रु 6006 का अनुदान का चेक विधायक विधान उपाध्याय को सौंपा गया । कहा कि आपदा की संकट में हम लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार है। क्लब के सदस्य प्रत्येक क्षेत्र में आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह अति सराहनीय है कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग आगे आ रहे हैं।
समाज के और जो भी सक्षम एवं क्षमतावान लोग हैं, वह भी इस घड़ी में मदद के लिए आगे आएं ,ताकि हम सभी मिलकर कोरोना का मुकाबला कर सके।
Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by