Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

बुदबुद शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा बुदबुद सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट से प्रारंभ होकर पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए प्रारंभ स्थल पर आकर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। शोभा यात्रा के दौरान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की झांकी निकाली गई। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से अंडमान और निकोबार का जंगली नृत्य, नवदीप का राधा गोविंद नृत्य, हनुमान जी के हृदय में राम सीता के दर्शन लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा। हजारों की संख्या में राम भक्तों ने भगँवा झंडा लिए जय श्रीराम, जय सियाराम के नारे लगा कर नगर भ्रमण किया। शोभा यात्रा के दौरान बुदबुद थाना की की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। इस शोभा यात्रा के आयोजन में संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा सचिन अंतिम सिंह, रवीन्द्र शर्मा, दीप नारायण राय, चंदन भगत, लक्ष्मी शाह, रमेश शाह सहित अन्य सदस्यगण सक्रिय रहे।

Last updated: अप्रैल 18th, 2024 by Ramesh Kumar Gupta