Site icon Monday Morning News Network

ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हुआ गंगा आरती का भव्य आयोजन

साहिबगंज। गंगा सेवा समिति की ओर से ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार की देर शाम गंगा अवतार महीने के पवित्र माह के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन पुरोहित पंडित रंजय पाण्डे के द्वारा सम्पन्न कराया गया।

स्थानीय मुक्तेश्वर गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर भी पूरे वेद मंत्रोउच्चारण व शंख ध्वनि से गंगातट भक्तिभाव से गुंजायमान रहा। मुक्तेश्वर गंगा घाट में गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने स्नान कर रहे श्रद्धालु से आग्रह किया कि वे साबुन, शैम्पू, प्लास्टिक, पॉलिथीन थर्मोकोल, कूड़ा -कचरा आदि गंगा में प्रवाहित न करें। इन सभी वस्तुओं को कूड़ेदानी में ही डालें। गंगा मैया से हम भावनात्मक रिश्ता जोड़ें तथा अध्यात्मिक दर्शन करें। क्योंकि गंगा जीवन उपार्जन का साधन है, मोक्षदायनी है। इसीलिए हम सभी मिलकर गंगा को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का प्रयास करें।

जल समिति के सदस्य डॉक्टर रणजीत सिंह ने सभी गंगा नदी के तटवासी व जिला वासियों से गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने की अपील की।बाल गंगा प्रहरी आकर्षण का केन्द्र रहा।

गंगा आरती में कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया तथा वैक्सिन के लिए प्रेरित भी किया गया।

मौके पर समिति के सदस्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पाण्डे, शशि कुमार सुमन, अमित कुमार, पंडित रंजय पांडे, प्रदीप कुमार साह, संदीप अवस्थी, धर्मेंद्र यादव, सुनील कुमार, रवि पाण्डे सहित दर्जनों श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया व प्रसाद का सेवन किया।

Last updated: जून 25th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj