चित्तरंजन: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, चित्तरंजन में हाल ही में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ‘एकता दिवस’ का सफल आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या टेक धारनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यालय के समस्त कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सतर्कता जागरूकता शपथ और रैली
‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के तहत, विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के उपरांत, जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसने स्थानीय समुदाय में सतर्कता और पारदर्शिता के महत्व को रेखांकित किया।
सरदार पटेल को ‘एकता दिवस’ पर किया नमन
इसके अतिरिक्त, बीते शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या टेक धारनी ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के महान कार्यों और उनके एकीकरण के प्रयासों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और देश के राजनीतिक एकीकरण में उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
‘एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक “रन फार यूनिटी” का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इन दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही, जिसने कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित की।

