Site icon Monday Morning News Network

एजी चर्च स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति की

एनएसबी रोड स्थित एजी चर्च स्कूल का वार्षिक समारोह गुरुवार को विद्यालय के मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसेम्बली ऑफ गॉड चर्च मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन रेवरण पी ओलिवर जार्ज थे। जबकि इस अवसर पर मैनेजिंग कमिटी के एडमिनिस्ट्रेटर एजी राव, रानीगंज की प्राचार्य उषा राव, उखड़ा की नम्रता सिंह, विभागीय प्रबंधक गौरव कर्मकार, पास्टर एस. विश्वास, प्रदीप तायडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से रानीगंज के समाजसेवी ओम प्रकाश बाजोरिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षनिय ड्रेसो में रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति की। विद्यालय के प्राचार्य उषा राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीसस क्राइस्ट को लेकर कोरियोग्राफी प्रथम क्लास के बच्चों के द्वारा की गई।

केजी टू के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य टिकी टिक, केजी के ही बच्चे द्वारा प्रस्तुत साइन वे के अलावा नर्सरी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत दिल है छोटा सा, जबकि कक्षा द्वितीय व तृतीय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नील अकाश में आते बादल की प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम का थीम अनकंडीशनल लव पर आधारित ड्रामा को मुक्त कंठ से सराहा गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से हुई। राव ने बताया के इस कार्यक्रम में विद्यालय के 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्थानाभाव होने के कारण अगले सत्र से यह विद्यालय रानीगंज से गिरजा पाड़ा स्थित रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के बिल्डिंग में स्थानांतरण की जाएगी।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by Raniganj correspondent