Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कॉंग्रेस के नेता रूपेश यादव के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया

तृणमूल कॉंग्रेस के नेता रूपेश यादव के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन राम बागान में की गई। रुपेश यादव को पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल युवा कॉंग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है ।

शिल्पाँचल के विभिन्न इलाकों के तृणमूल कार्यकर्ता उनको सम्मानित कर रहे हैं । इसी क्रम में बुधवार को रानीगंज के रामबागान इलाके के तृणमूल कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर रुपेश यादव को सम्मानित किया गया । ज्योति सिंह के नेतृत्व में हुये इस कार्यक्रम के दौरान रुपेश यादव ने तृणमूल युवा कर्मियों को संबोधित करते हुए उनको आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि चुनौती भरा विधानसभा चुनाव होने जा रही है, सांप्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध यह लड़ाई है इस लड़ाई में हम लोग ममता दीदी के आदर्श को उनके कार्यक्रम को घर-घर तक पहुँचाएं और पूर्ण शक्ति के साथ खड़ा रहे । इसके अलावा रुपेश यादव ने टी एम वाई सि के नये सदस्य को तृणमूल और पार्टी के आदर्शो बारे में बताया ।

इस मौके पर तृणमूल युवा के प्रदेश महासचिव बबिता दास, पप्पु गोराई, सदन सिंह, मुरली यादव, सोनु भगत प्रतिमा मंडल, ज्योति सिनहा सौमित्रो बनर्जी मीर सिद्दीकी आदि उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2020 by Raniganj correspondent