Site icon Monday Morning News Network

पतंग की डोर खींचने के दौरान छत से गिरी चार साल की बच्ची, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धनबाद। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में शनिवार को खेलने के दौरान एक चार साल की बच्ची छत से गिर गई। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर है। बच्ची का नाम रीत है।

घायल बच्ची की माँ लूसी देवी ने बताया कि वह छत पर पतंग की डोर खींच रही थी। डोर खींचने के दौरान वह छत के किनारे पर पहुँच गई और अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गई। बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी है और उसके पैर की हड्डी टूट गई है।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by Arun Kumar