चार हाथ और दो सिर वाले बच्चे के जन्म के कुछ घंटे बाद हो गई मौत

साहिबगंज। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में रविवार रात एक अनोखे बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे के दो सिर और चार हाथ थे। हालांकि जन्म के 12 घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई। इस संबंध में प्रसव कराने वाली डॉक्टर खुशबू प्रिया ने बताया कि वे भी इस तरह के बच्चे को देख कर हैरान थी। उन्होंने बताया कि जेनेटिक दिक्कतों के कारण कभी-कभी इस तरह के मामले आते हैं। भ्रूण अविकसित रह जाने के कारण शिशु अपना प्राकृतिक आकर नहीं ले पाता है।

ज्ञात हो कि राजमहल की फुलभंगा निवासी 25 साल की महिला को प्रसव के लिए शहर के सूर्या सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार रात को महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टर हैरान हो गए। बच्चे के दो सिर ,और चार हाथ थे। हालांकि बच्चे ने करीब 12 घंटे बाद सोमवार सुबह दम तोड़ दिया।

प्रसव कराने वाली डॉक्टर ने बताया कि जुड़वां बच्चों की संभावना थी। लेकिन भ्रूण के सही तरीके से विकसित नहीं होने के चलते इस तरह के अनोखे बच्चे का जन्म हुआ। हालांकि ऐसी घटना रेयरेस्ट केस के अन्तर्गत आती है।अनोखे एवं विचित्र शिशु को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Last updated: अक्टूबर 5th, 2020 by News-Desk Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।