Site icon Monday Morning News Network

अलाव के चिंगारी से लगी आग, दो झोपडी जलकर राख

साहिबगंज। जिले के राजमहल प्रखंड के बुध बरिया पंचायत में सोमवार की दोपहर लगी अलाव से उठी चिंगारी से दो झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आने से एक मवेशी भी झुलस गया।

बताया जाता है कि बुध बरिया गाँव निवासी सुनील यादव के झोपड़ी के पास सोमवार की सुबह अलाव जलाया गया था। आग तापने के बाद अलाव को चारों तरफ से ढककर परिवार के लोग अपने अपने काम में लग गए।

इसी बीच दोपहर में तेज हवा के कारण अलाव से उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सुनील यादव एवं बेवा फूलकुमारी की झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए थे। आग की चपेट में आने से एक मवेशी भी झुलस गया। हालांकि अग्निशमन की एक गाड़ी आग बुझाने आई थी, इस बाबत राजमहल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी से जाँच कराकर सहायता राशि अविलंब दिया जाएगा।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj