Site icon Monday Morning News Network

शॉर्टशर्किट से अटेची की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुई राख

झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित राणी शती दादी जी मंदिर के पास अंकित केसरी की अटेची की दुकान में शॉर्टशर्किट से आग लगने से करीब 21 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी। आग की खबर पाकर लोगों की भारी भीड़ जुट गई ।आग की लपटें इतनी भयावह थी कि आस-पास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थी किन्तु, समय रहते लोगों ने इसकी सूचना झरिया थाना और अग्निशमन्य विभाग को दी।

मौके पर तीन दमकल की गाड़ी पहुँच कर घंटोंमसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया, स्थानीय लोगों के अनुसार थोड़ी देर के लिए लक्ष्मीनिया मोड़ धुंआ-धुंआ हो गया था। किसी तरह अग्निशमन्य विभाग ने आग पर काबू पाया, जिससे आस-पास की दुकानें जलने से बची, नहीं तो एक बड़ी घटना घट जाती।

दुकान मालिक आशीष केसरी के अनुसार इस आगजनी में करीब 21 लाख की संपत्ति के जल जाने का अनुमान जयाता है, वेशाम को चार बजे दुकान को बंद करके गये थे, उसके बाद दुकान में कैसे आग लगा पता नहीं चल पाया हैं, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और विधि वयस्था में जुटी हुई है।

Last updated: जून 25th, 2021 by Arun Kumar