लोयाबाद सात नंबर में बुधवार की शाम दो गुटों में मारपीट हुई। दोनों दो समुदाय के लोग हैं। मारपीट में लाठी डंडे का इस्तेमाल हुआ। दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोगों को हल्की चोट लगी है। घटना के दैरान भगदड़ मच गया।
मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाना पहुँचा। कहा जा रहा है कि थाना में पुलिस के सामने भी एक पक्ष के एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट करने लगा। पुलिस ने जब उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की है लेकिन वह भाग निकला। बताया जा रहा है कि घटना पेड़ से पत्ता तोड़ने के सवाल पर घटी है। मामले में दोनों ओर से पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। पुलिस जाँच कर रही है।
Last updated: जून 17th, 2020 by