Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद नो नंबर के झाड़ियों में सोमवार के दोपहर में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण करीब 200 मकान आग की चपेट में आने से बचे

लोयाबाद । बांसजोड़ा 12 नंबर और लोयाबाद नो नंबर के झाड़ियों में सोमवार के दोपहर में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण करीब 200 मकान आग की चपेट में आने से बच गया। अखिलेश विश्वकर्मा और मिठु बाउरी के घर में आग पकड़ लिया था। भीषण गर्मी और चल रही हवाओं के कारण आग की लपटें तेजी से झाड़ियों को जला कर राख करते हुए श्रमिक कालोनियों के तरफ बढऩे लगी। अचानक आग की लपटों को देख कर जिस ग्रामीणों के घरों में जो पानी था बाल्टी में भर कर आग बुझाने के लिए निकल पड़ा । आग इतनी भीषण थी कि बाल्टी से पानी डाला जा रहा था लेकिन आग पर कोई असर नहीं कर रहा था। हालांकि ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए पानी बालू फेंकते रहे। आग की लपटें कुछ धीमी हुई इसी बीच बीसीसीएल का पानी का टैकर और धनबाद से दमकल आकर आग पर काबू पा लिया।

लोगों के मुताबिक आग लगने का कारण किसी व्यक्ति द्वारा शौच के दौरान सिगरेट पी कर फेंक देना बताया जा रहा है। मालूम हो कि जिस जगह पर आग लगी है वहाँ पर कोयला भारी मात्रा में है। यदि कोयला में आग लग लग गया होगा तो लोगों को आने वाले समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

आग बुझाने में विनोद विश्वकर्मा,विनोद पासवान,मिठू बाउरी,शमसाद अंसारी,रामा बाउरी,शुभम विश्वकर्मा,निखिल विश्वकर्मा,संगीता देवी,मुन्नी देवी,चंचला देवी,राधा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की। लोयाबाद 9 नंबर महावीर पासी के घर के पीछे झाड़ी में आग लग गई । आग तेजी से घनी आबादी के तरफ बढने लगी। मौके पर एएसआई मंगरा उरांव पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँचा। आग पर काबू पा लिया गया।यदि आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो करीब 50 आवास इसके जद में आ जाते। बगल में अग्नियूक्त ओबीआर डंप है। इस डंप पर उगे झाड़ियों में आग लगती रहती है। निवर्तमान पार्षद महावीर पास ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा झड़ी में आग लगाई गई है।

Last updated: अप्रैल 18th, 2022 by Pappu Ahmad