Site icon Monday Morning News Network

कारखाने के अंदर डंपर की चपेट में आकर श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग पर खूब हंगामा

अंडाल:  रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित स्टील फैक्ट्री कारखाना में कार्यरत अंडाल के चक्रामबाटी निवासी रामानंद पासी (26) की मौत सोमवार अपराहन कारखाना के अंदर एक डंपर की चपेट में आने से हो गयी।

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन एवं स्थानीय लोग

घटना की खबर फैलते ही काफी हंगामा शुरू हो गया। मृतक के आश्रित को मुआवजे की मांग पर स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस को भी स्थिति संभालने में काफी मसक्कत करनी पड़ी।

आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामानंद कारखाना में डंपर चालक था। वह कारखाना के अंदर कार्य के दौरान डंपर से उतरकर किसी से बात कर रहा था। उसी दौरान पीछे से तीव्र गति से आ रही एक अन्य डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित स्थानीय लोग कारखाना के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने लगा, जिसे कारखाना के सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोकने पर तनावपूर्ण माहौल बन गया। आक्रोशित लोगों ने मांग किया कि डंपर के दोषी चालक को तत्काल गिरफ्तार करना होगा तथा मृतक के आश्रित को मुआवजा देना होगा। मुआवजे की मांग को लेकर जबरदस्त झमेला शुरू हो गया। इसकी सूचना पंजाबी मोड़ पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पुलिस पहुँचकर आक्रोशित लेागों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।

Last updated: नवम्बर 4th, 2019 by Rishi Gupta