Site icon Monday Morning News Network

विक्षिप्त युवक ने एटीएम के आस-पास बना दिया  कचरा घर, अस्त व्यस्त एटीएम को देख लोगों ने लूट के शक में बुलाई पुलिस

धनबाद। शहर के धनसार थाना क्षेत्र स्थित चांदमारी रोड में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लूट की सूचना पाकर इलाके में अफरा तफरी मच गई। परंतु जाँच के दौरान पता चला कि मंगलवार की देर रात एक विक्षिप्त युवक ने अफरा-तफरी मचा दिया था। घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह पुलिस पहुँची। परंतु विक्षिप्त युवक की हरकत जानकर सभी ने राहत की सांस ली।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया के चांदमारी रोड स्थित शक्ति मंदिर एटीएम में सभी सामानों को अव्यवस्थित देखकर लूट का संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर धनसर थाना मौके पर पहुँची। जहाँ एटीएम को अस्त-व्यस्त देखकर उसने जाँच शुरू किया।

जाँच के दौरान पाया गया कि एक विक्षिप्त युवक ढेर सारा कचरा एटीएम में बिखेर दिया है। जिससे एटीएम के कमरे में अस्त-व्यस्त की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आस-पास के दुकानदारों का कहना है कि उक्त विक्षिप्त युवक कि कारस्तानी है। एटीएम में किसी प्रकार के लूट का प्रयास नहीं हुआ है। अब तक बैंक ऑफ इंडिया के कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे हैं, जिससे स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है।

Last updated: अगस्त 11th, 2021 by Arun Kumar