Site icon Monday Morning News Network

पाँच नंबर में शिविर लगाकर आँखों का सम्पूर्ण जाँच किया गया

लोयाबाद 5 नंबर में सर्वश्रेष्ठ नेत्र अस्पताल धनबाद के द्वारा आँखों की सम्पूर्ण जाँच किया गया। शिविर में महिलाओं की संख्या काफी थी। कुल 25 लोगों की जाँच में 16 लोगों में मोतियाबिंद मरीज पाए गए। सभी का मुफ्त ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। डॉ० नरेश टुडू नेत्र विशेषज्ञ एवं सहोयगी मंटी कुमारी शर्मिला कुमारी जाँच करते हुए कहा कि बहुत लोगों को चश्मा लगाने के लिए सलाह दी गई है।

मुख्य रूप से मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ,मो आजाद, मुमताज़ आलम कमरे आलम अब्दुल रशीद शमसुल हक़ मोइन अंसारी अब्दुल रउफ दानिश अंसारी साजिद अंसारी ने बेहतर योगदान दिया।

Last updated: मार्च 24th, 2021 by Pappu Ahmad