Site icon Monday Morning News Network

बिहार जा रहे बोलेरो से 23 लाख 50 हजार नोटों का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ मोड़ के निकट रेलवे क्रॉसिंग (नियामतपुर-चित्तरंजन) मुख्य मार्ग परकुल्टी ट्रैफिक पुलिस की सत्तर्कता से नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस को वाहन जाँच अभियान के दौरान बिहार जा रहे महिंद्रा बोलेरों से लगभग 23 लाख की नगद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 7 बजे कुल्टी ट्रैफिक अधिकारी चिरंजीव गुहा रॉय के नेतृत्व में बिहार जा रहे महिंद्रा बोलेरो गाड़ी संख्या BR31PA-4588 को जाँच के लिए रोका गया, जाँच के दौरान वाहन से मौके पर 23 लाख 50 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई, आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए वाहन एवं वाहन में सवार तीन लोगों को सालानपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर पहुँचे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस (कुल्टी) एसीपी सुकांतो बनर्जी के मौजूदगी में पुनः वाहन की गहनता से जाँच की गई, जिसमें मेट के नीचे लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक गाड़ी से 23,50000 नगद रुपये की बरामद की जा चूँकि है। साथ ही मामले में प्रिंस कुमार जायसवाल(40), पुरुषोत्तम कुमार(32), आदित्य कुमार(26) को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी बिहार के वैशाली जिला के महनरा गाँव के रहने वाला बताया जाता है, बुधवार गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने आसनसोल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर 10 दिन पुलिस रिमांड की मांग की, जहाँ न्यायालय ने आगे की जाँच के लिए 7 दोनों की पुलिस रिमांड स्वीकार कर आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेज दिया।

मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग हाजीपुर बिहार का रहने वाला है। बिहार से रानीगंज में तम्बाकू का व्यवसाय करता हैं। घर में बहन की शादी है इसीलिए शादी में दहेज एवं अन्य कार्यों के लिये ये रकम वे लोग रानीगंज के कम्पनी से नगदी के रूप में ले जा रहे थे। फ़िलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जाँच कर रही हैं।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2022 by Guljar Khan