Site icon Monday Morning News Network

गार्ड मनीष कुमार की मृत्यु की जाँच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित, रेलवे और बीसीसीएल अधिकारी ने किया दौरा

धनबाद । बस्ताकोला क्षेत्र के सीकेडब्लू साइडिंग में शुक्रवार की रात रेलवे गार्ड मनीष कुमार टू के हुई मौत की जाँच के लिए डीआरएम के आदेश पर 4 सदस्य कमिटी का गठन कर दिया गया है कमिटी हर बिंदु पर छानबीन कर रिपोर्ट अपने अधिकारी को जाँच कर मुहैया कराएगी इसके बाद किसके गलती से यह घटना घटी उस पर करवाई किया जाएगा पी आर व ए के मिश्रा ने बताया कि जाँच टीम में एके राय सीनियर डीएसओ पंकज कुमार हरिशंकर प्रसाद और सीनियर डीएनए स्टेट को रखा गया है इस संबंध में आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं हम लोग अपने स्तर से पूरे मामला को जाँच कर रहे हैं।

घटना के बाद साइडिंग में चर्चा का बाजार गर्म है जितने मुँह इतनी बातें हो रही है कोई इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहरा रहा है तो कोई बीसीसीएल को फिलहाल दोनों लोग अपने स्तर से जाँच कर रहे हैं। घटनास्थल पर बस्ता कोला क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी एके पांडे के ओसीपी के सुरक्षा अधिकारी आरएन प्रसाद साइडिंग इंचार्ज अजय रजक पहुँच कर देखभाल कर रहे हैं हर एंगल से अधिकारी देखने में लगे हैं की घटना कैसे घटी गई अभी भी गार्ड का डब्बा लाइन से नीचे उतरा हुआ है एवं बगल में जो कोयला लोड गाड़ी खड़ी है उसके तरह झुका हुआ है।

बीसीसीएल अधिकारी का कहना है कि अचानक ब्रेक मारने और सुरक्षा में चूक रेलवे की ओर से की गई जिस कारण मनीष कुमार गिर गया और उसकी अस्पताल ले जाने में मृत्यु हो गई घायल होने के बाद यदि तत्काल रेलवे के अन्य लोग हम लोगों को सूचना देते तो धन्यवाद सीधे अस्पताल ले जाते और उसकी जान बच सकती थी लेकिन देर से सूचना मिली इसके बाद उसे पाथरडीह लेकर गए इसके बाद धनबाद में यदि सीधे यहाँ से धनबाद जाता है शायद उसकी मृत्यु नहीं होती। बारिश भी अधिक हो रहा था जिस कारण परेशानी हुई है।

रेलवे अधिकारी का कहना है कि रेलवे लाइन के ऊपर पानी जमा था सुरक्षा का पूरा व्यवस्था प्रबंधन के पास नहीं रहता है लाइट भी नहीं था साइडिंग मैं लाइट की भी कमी है इसका दोषी कहीं ना कहीं बीसीसीएल भी है फिलहाल दोनों लोग घटना के लिए अपने अपने स्तर से जाँच कर रहे हैं जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गार्ड के बोगी को पटरी पर लाने का प्रयास पाथलडीह रेलवे विभाग से आए कर्मी कर रहे हैं बगल में रेक लोडिंग भी जारी है।

Last updated: जुलाई 31st, 2021 by Arun Kumar