पूर्व रेलवे के शंकरपुर स्टेशन परिसर में मधुपुर रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो बैग में 200ml का 95 चैंपियन ब्रांड बोतल शराब बरामद किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उस समय 18622 हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस शंकरपुर से खुली थी. आशंका किया जाता है कि इसी ट्रेन से कोई शराब ले जा रहा था . RPF को देख उसे छोड़ कर वहाँ से भाग निकला कई लोगों से पूछताछ के क्रम में सामने कोई नहीं आया आरपीएफ ने उसे मधुपुर पोस्ट लाया जहाँ उसे सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने अपने कब्जे में लेकर कागजी कारवायी कर उसे उत्पाद विभाग देवघर के सुपुर्द कर दिया . 95 बोतल शराब की मूल्य ₹40 रुपया प्रति बोतल है। जिसकी कुल मूल्य 3800 / रुपया बताया जाता है।
Last updated: फ़रवरी 12th, 2020 by