Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में 92वें आईआर ए एस (IRAS) दिवस समारोह का आयोजन

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका)के चित्तरंजन चेप्टर द्वारा 27 नवंबर 2021 को 92 वें भारतीय रेलवे लेखा सेवा दिवस (आईआरएएस डे) मनाया गया। टी. रामलिंगम अपर आयुक्त आयकर, आसनसोल ,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

चिरेका के लेखा विभाग के द्वारा आयोजित इस समारोह में, प्रदीप्त कुमार दास, प्रधान वित्तीय सलाहकार/चिरेका ; तारिक अहमद, आईजी/आरपीएफ/ चिरेका; एस.डी पाटीदार,प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, सुधीर कुमार, वित्तीय सलाहकार (पी); अनुराग गौरव, उप एफए और सीएओ-I; अभिजीत रे, उप एफए और सीएओ-II; सुदर्शन प्रमाणिक उप एफए और सीएओ-III तथा लेखा और कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। सत्र “उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए आईंटी रिटर्न प्रक्रिया में परिवर्तन” पर केंद्रित था।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Guljar Khan