Site icon Monday Morning News Network

महिला शक्ति के कारण ही पुरुषो का अस्तित्व है

युवतियों को प्रमाणपत्र देते अतिथि व संस्था के लोग

नियामतपुर -मदर्स डे का अनुसरण करते हुए रविवार को नुरनगर स्थित सामाजिक संस्था नियामतपुर रौशन एजुकेशन एन्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 92 प्रशिक्षित युवतियों व महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीशयन अदि का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप  में ईसीएल सोदपुर क्षेत्रीय महाप्रबन्धक मुकेश कुमार जोशी, नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, खासबात न्यूज के एडिटर सह फिल्म अभिनेता संजय सिन्हा, भाजयुमो जिला सचिव संतोष कुमार वर्मा एव संस्था की प्रमुख सुल्ताना बेगम (आंटी), अध्यक्ष मोoइम्तियाज, जहाँगीर आलम मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन खुर्शीद आलम ने किया. इस दौरान महाप्रबन्धक एमके जोशी ने युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को महिलाएँप्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चला रही है, महिला शक्ति के कारण ही पुरुषो का अस्तित्व है इसलिए आप खुद को कमजोर ना समझे बल्कि संघर्षरत रहे और आगे बढे. गुरविंदर सिंह ने कहा कि महिलाओं में शक्ति की कोई कमी नहीं, बस जरूरत है उसे पहचान कर उसको व्यव्हार में लाने की है. संजय सिन्हा ने कहा कि महिलाओं व युवतियों को हर सूरत में खुद को अपने पौरों पर खड़ा होना आवश्यक है, लड़कियाँ जो आज यहाँ जिस तरह की हुनर सिख  रही है उसे वह जीविकोपार्जन में व्यवहार कर सकती है इससे उन्हें अपने पिता, भाई या पति पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. संतोष वर्मा ने कहा कि आज जो भी कामयाब पुरुष है उसके पीछे महिलाओं का योगदान है चाहे वो महिला बहन, माँ या पत्नी के रूप में  हो. उन्होंने कहा कि एक पुरुष समाज चलाता है लेकिन एक महिला पीढ़ी चलाती है. उपस्थित युवती व महिलाओं ने संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण की सराहना की ओर कहा कि यहाँ से सिख कर हमलोग अपना व परिवार का खर्च वहन करने में सक्षम हुए है. संस्था की प्रमुख सुल्ताना बेगम उर्फ़ आंटी ने कहा कि मेरा हमेशा से मकसद रहा है कि हर महिला अपने पैरों पर  खड़ी हो, इसके लिए मैं इनकी पूरी मदद करती हूँ. इस दौरान बंटी विश्वकर्मा, बिश्वजीत शर्मा, रजिया सुल्ताना, रीना, राखी आदि का अहम योगदान रहा.

Last updated: मई 13th, 2018 by News Desk