Site icon Monday Morning News Network

जमालपुर ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सक समेत 9 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना संक्रमित

बर्द्धमान। पूर्व बर्द्धमान जिले के जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सक , 3 नर्स , और 4 स्वास्थ्य कर्मी समेत 1 दिन में 9 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिसके कारण कोई भी चिकित्सक इलाज करने का साहस नहीं करा पा रहा है। इसके फलस्वरूप अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी विभाग को खुला रखा गया है। साथ में अन्य विभाग को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन की ओर से अस्पताल को सेनीटाइज भी किया गया है।

ब्लॉक प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर ब्लॉक में 24 घंटा के दौरान 39 लोग कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं । इनमें से अधिकांश मरीज प्रवासी मजदूर बताएं गए हैं । जो मुंबई, गुजरात , तमिल नाडु ,मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश से आए थे।

23 जुलाई को प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग ने स्वाब का नमूना संग्रह कर जाँच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट कोरोनावायरस की पॉजिटिव आई थी। संक्रमित मरीज जमालपुर के हिरण ग्राम,चकदिघी, काराला, सोना गाड़ियां, बहादुरपुर, श्रीमान पुर,कानसरा ग्राम के निवासी थे।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: अगस्त 2nd, 2020 by News Desk Monday Morning