Site icon Monday Morning News Network

नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण

खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाज़र बी टाइप आवास के पास शुरू होने वाले नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ को लेकर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय की उपस्थिति में यज्ञ का ध्वजारोहण किया गया। इससे पहले शोभा यात्रा गाजे -बाजे के साथ निकाला गया,जो पूरा खुट्टाडीह कोलियरी और सुकबाज़ार का भ्रमण किया।

सीतारामदास जी महाराज के नेतृत्व में हो रहे हनुमंत महायज्ञ का ध्वजारोहण करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने कहा कि हनुमान जी कलियुग में सकक्षात देव् है और उनके यज्ञ में रहने का अगर मौका मिलेगा तो जो भी मेरे से संभव होगा अवश्य करेंगे। क्षेत्रीय अभियंता दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि अब यज्ञ का आगाज हो गया है और जब हनुमान जी साथ हो तो ये नौ दिवसीय यज्ञ सभी के सहयोग से धूमधाम से होगा। सभी सहयोग करेंगे।

खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम बीके सिन्हा ने कहा कि हनुमंत महायज्ञ धूमधाम से सम्पन हो और उनकी सभी पर कृपा बनी रहे। हमलोग यज्ञ में हरसंभव सहयोग करेंगे। संत सीतारामदास जी महाराज ने इस अवसर पर हनुमान महिमा का बखान किया और कहा कि उनकी कृपा से पांडेश्वर क्षेत्र के सभी श्रमिकों में खुशहाली के साथ क्षेत्र कोयला उत्पादन में अव्वल रहेगा।

इस अवसर पर भारी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं के साथ यज्ञ कमेटी के मनोज राम, बीएन यादव, बीरेन्द्र यादव, हरिलाल राम, यूएस दुबे, ध्रुप केवट, सिकन्दर काहार, अनिल राम, जामवंत राम, लक्ष्मी सातवार,चंचल चक्रवर्ती, गणेश कविराज, बिलटू घोष, असित मण्डल, रामपुनित गोप, पांचू बाउरी समेत यज्ञ कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। यज्ञ का शुभारंभ 17 जनवरी से 25 जनवरी तक नौ दिवसीय होगा। जिसमें रामलीला रासलीला मण्डली के साथ सत्संग प्रबचन बाउल गीत समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा।

Last updated: दिसम्बर 4th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent