Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 9 अंतराज्यीय डकैत गिरफ्तार

अपराधियों को कोर्ट ले जाती पुलिस

पुलिस ने बड़ी वारदात को किया विफल

नियामतपुर पुलिस ने अंतराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है और एक बहुत बड़ी घटना को होने से पहले नाकाम कर दिया है. कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत बोका बाबा मंदिर के पीछे से बिहार के 9 युवकों को मंगलवार की देर रात्रि डकैती की योजना बनाते नियामतपुर पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा. सभी को बुधवार की सुबह आसनसोल कोर्ट चलान कर दिया गया.

झाड़ियो में छुपे थे अपराधी

घटना के विषय पर बुधवार की सुबह नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार के चंपारण और राजगीर के रहने वाले चन्दन कुमार सिंह, रंजित कुमार, संजय साह, संजय कुमार, चन्दन कुमार, बिन्देश्वर प्रसाद, राहुल कुमार, गौतम कुमार, साहिल कुमार समेत तीन और युवक सीतारामपुर स्थित बोका बाबा मंदिर के पीछे झाड़ियो में छुपकर बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे. उसी वक्त उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने उन युवकों को धर दबोचा. जहाँ अँधेरे का लाभ उठाते हुए तीन लोग भागने में सफल रहे. अपराधियों को धारा 399/402 आईपीसी 25 (1बी) (ए)/35 आर्म्स एक्ट के तहत आसनसोल कोर्ट चालान कर दिया गया.

पिस्टल और स्कार्पियो बरामद

अपराधियों के पास से देशी पिस्टल, कारतूस, चाक़ू, रस्सी, लाठी, रॉड समेत एक बिना नंबर प्लेट की सादे रंग की स्कार्पिओ (बीआर 27 पी-0884) बरामद हुआ है. उन्होंने कहा और भी इसके साथियों की होने की संभावना है, एक युवक को रिमांड में लेकर आगे की छानबीन की जाएगी.

Last updated: जुलाई 18th, 2018 by News Desk