Site icon Monday Morning News Network

विकास की पोल खोल – सड़क की बदहाली पर फूटा स्थानीय लोगो का गुस्सा

बदहाल सड़क के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, सीतारामपुर में किया सड़क जाम

बदहाल सड़क के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, सीतारामपुर में किया सड़क जाम

सीतारामपुर(प० बर्धमान) :- दशकों से बदहाल व जर्जर सड़क से परेशान होकर रविवार सुबह 8 बजे से सीतारामपुर स्टेशन रोड को तिन घंटे से भी अधिक जाम कर स्थानीय लोगो ने जमकर प्रदर्शन किया.
आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 18 के सीतारामपुर चबका हटिया रोड तथा गाँधी नगर से हरि बोल मंदिर तक जाने वाली लगभग एक किलो मीटर पिच सड़क वर्षो से जर्जर अवस्था में है.
आये दिन दुर्घटनाये हो रही है तथा लोगो को आवागमन करने में भी काफी दिक्कते आ रही है।
मरम्मत के लिए स्थानीय लोगो ने अनेको बार सम्बन्धित विभागों व पार्षद, विधायक व सांसद तक को शिकायत की है,
किसी प्रकार का राहत नहीं मिलता देख स्थानीय लोगो के सब्र का बाँध टूट गया.

तीनो तरफ से रास्ता को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया गया

सड़क जाम कर मरम्मती की मांग की

बताया जाता है कि सीतारामपुर चबका हटिया रोड लगभग 25 वर्षो से अपनी बदहाली का रोना रो रही है.
स्थानीय युवको का कहना था कि वर्षो से सड़क की स्थिति खराब है.
कई बार हमलोगों ने एडीडीए, नगरनिगम, विधायक, सांसद व पार्षद को इसकी जानकारी दी.
मगर हर बार आश्वासन ही मिलता रहा कभी सड़क मरम्मती का कार्य नहीं किया गया.
सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े खड्डे उभर आये है .
उसमे गिरकर वाहन (खासकर दोपहिया)चालक अक्सर ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है.

मजबूरन हमलोगों को आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा

आंदोलन के लिए जमा लोग

स्थानीय लोगों के आवागमन का यही एक मात्र सड़क है, जिससे काफी परेशानी होती है,
लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, मजबूरन लोगों को आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है.
सूचना पाकर पहुंची नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने सड़क अवरुद्ध हटाने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगो और पुलिस में नोकझोक शुरू हो गयी और पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया.

नेतागण पहुंचे मौके पर

वार्ड संख्या 18 के पार्षद अमित तुल्सियान, भाजपा कुल्टी मंडल उपाध्यक्ष संतोष वर्मा,
कांग्रेस नेता मो.सिराजुल, पूर्व पार्षद देवानंद, स्थानीय समाजसेवी सद्दाम अली,
सीतारामपुर आरपीएफ मौके पर पहुंचे और मामला को शांत करवाया.
सद्दाम अली ने बताया कि स्थानीय लोगो द्वारा सड़क मरम्मती के लिए सड़क अवरुद्ध किया गया था.

जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया.

शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर बैठक कर आगे की रणनीति पर बात करने की सहमति बनी है
उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद ने कई कागजात दिखाए है जिससे यह प्रमाण होता है कि उन्होंने इस सड़क मरम्मती का काफी प्रयास किया है, लेकिन उच्चाधिकारियों व नेताओ द्वारा इस समस्या पर तवज्जो नहीं दिया गया, जिसके कारण सड़क की स्थिति बद से बदतर होती चली गयी.

सड़क को लेकर हमेशा से ही वोट बेंक की राजनीति किया जाता रहा है

इस घटना पर भाजपा कुल्टि मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि इस सड़क को लेकर हमेशा से ही वोट बेंक की राजनीति किया जाता रहा है, माकपा, काँग्रेस के पार्षद दस-दस साल तक रहने के बाद भी इस रास्ते को नहीँ बनाया गया।

मौजूदा पार्षद भी काँग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर तृणमूल में शामिल हो गये है

उन्होंने कहा कि आज सड़क जाम की घटना में भी तृणमूल पार्टी अपनी बुनियाद को मज़बूत करने के लिये कुछ युवा लड़को को सामने रख कर राजनीतिक रोटी सेक रही है.
रास्ते कि बदहाल अवस्था से पार्षद का घर मात्र 300 मीटर पर है, उसके बाद भी ये रोड आज जानलेवा रोड में तब्दील हो गया है.

यह भी पढ़ें

गाँव समेत पार्षद को भी गोद ले लिया नगर निगम ने -मेयर

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk