Site icon Monday Morning News Network

बढ़ती रेल दुर्घटनाओं के मद्देनजर पूर्व रेलवे महाप्रबन्धक ने लिया पटरियों का जायजा

पटरियों का निरीक्षण करते पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हरेन्द्र राव एवं अन्य अधिकारीगण

पटरियों का निरीक्षण करते पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हरेन्द्र राव एवं अन्य अधिकारीगण

श्री हरीन्‍द्र राव, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने गुरुवार (14.09.2017) को आसनसोल मंडल का दौरा कि‍या।

सबेरे उन्‍होंने रूपनारायणपुर और चि‍त्‍तरंजन के बीच पुश ट्रॉली नि‍रीक्षण और लाइन नि‍रीक्षण पूरा कि‍या।
श्री राव ने गेट हट (सं.5 एसपीएल) और चि‍त्‍तरंजन स्‍टेशन का भी नि‍रीक्षण कि‍या और वर्तमान ऊपरी पैदल पुल को चौड़ा करने और स्‍टेशन की अन्‍य सुवि‍धाओं को और भी बेहतर करने हेतु आवश्‍यक अनुदेश दि‍या।
इस नि‍रीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ श्री पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल मंडल और अन्‍य शाखा अधि‍कारीगण उपस्‍थि‍त थे।

ट्रॉली में बैठ कर पटरियों का निरीक्षण करते पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हरेन्द्र राव (दायें)

शाम को वरिष्ठ अधिकारियों संग की बैठक

बाद में शाम को उन्‍होंने नवीन सभाकक्ष, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल में वरि‍ष्‍ठ पर्यवेक्षकों तथा स्‍टेशन प्रबंधक/सहायक स्‍टेशन प्रबंधक, वरि‍ष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनि‍यर/कनि‍ष्‍ठ इंजीनि‍यर (रेलपथ, सि‍गनल, कैरेज एवं वैगन, डीजल शेड आदि‍), लोको पायलट/सहायक लोको पायलट, लोको नि‍रीक्षक, संरक्षा परामर्शदाता, वाणि‍ज्‍य नि‍रीक्षक, टीटीई/टीई के साथ और आसनसोल मंडल के शाखा अधि‍कारि‍यों के साथ दो अलग-अलग बैठके की।

अधिकारियों संग गहन बातचीत की और उनके द्वारा नि‍ष्‍पादि‍त दैनि‍क कार्यों में आ रही समस्‍याओं को पता लगाने का प्रयास कि‍या। महाप्रबंधक ने उनके सुझावों का स्‍वागत करते हुए उनकी उचि‍त समस्‍याओं के शीघ्र समाधान का आश्‍वासन दि‍या।

बदलती कार्य संस्कृति को अपनाने पर दिया बल

समस्‍त शाखा अधि‍कारि‍यों, अन्‍य अधि‍कारि‍यों और वरि‍ष्‍ठ पर्यवेक्षकों की संयुक्‍त बैठक को संबोधि‍त करते हुए श्री हरीन्‍द्र राव, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने नई प्रौद्योगि‍की तथा बदलती कार्य-संस्‍कृति‍ को अपनाते हुए उत्‍पादकता एवं परि‍णाम में सुधार की आवश्‍यकता पर बल दि‍या। यह आश्‍वासन देते हुए कि‍ आवश्‍यक औजारों, उपस्‍करों और सामग्रि‍यों की कमी कार्य के आड़े नहीं आएगी, उन्‍होंने परि‍संपत्‍ति‍यों के समुचि‍त अनुरक्षण और रेलवे के सभी वि‍भागों में बेहतर तालमेल सुनि‍श्‍चि‍त करने पर बल दि‍या।

श्री पी.के. मि‍श्रा, मंडल रेल प्रबंधक और श्री आर.के. बरनवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक इन दोनों बैठकों में उपस्‍थि‍त थे।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by kajal Mitra