Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा-मुहर्रम को लेकर बैठक, डी०जे० और शराब पर पूर्ण पाबन्दी

शांति बैठक में शामिल अतिथि ए डी सी पी(वेस्ट) अनामित्रा दास, व ए सी पी (वेस्ट) अग्निस्वर चौधरी तथा सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी एवं अन्य पुलिस अधिकारी

शांति बैठक में शामिल अतिथि ए डी सी पी(वेस्ट) अनामित्रा दास, व ए सी पी (वेस्ट) अग्निस्वर चौधरी तथा सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी एवं अन्य पुलिस अधिकारी

सलानपुर: सलानपुर थाना के तत्वधान सोमवार को रूपनारायनपुर स्थित नांदनिक हॉल सभागगर में आगामी दुर्गापूजा, व मुहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गयी।

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में हुयी बैठक

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ए डी सी पी(वेस्ट) अनामित्रा दास, व ए सी पी (वेस्ट) अग्निस्वर चौधरी
तथा सलानपुर थाना प्रभारी एस के चौधरी उपस्थित थे।
थाना क्षेत्र के विभिन्न समुदाय, संगठन, क्लब, राजनितिक पार्टी, समेत समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए एडीसीपी श्री अनामित्रा दास ने कहा कि त्यौहार अमन और शांति का प्रतिक होता है।
आगामी दिनों में दो समुदाय का पर्व एक साथ आने वाली है , ऐसे में आपसी भाईचारा व सौहार्द को बनाये रखने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अक्सर सोशल मिडिया, के माध्यम से समाज में भ्रम की स्तिथि उत्पन्न कर देते है।
जिससे आम जनता को जोखिम उठना पड़ता है।

चप्पे चप्पे पर पुलिस समेत सिविल डिफेन्स रहेगी मुस्तेद

उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस समेत सिविल डिफेन्स मुस्तेद रहेगी।
साथ ही सांप्रदायिक तथा भ्रामक प्रचार करने वालों पर शख्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कॉमिस्नरेट द्वारा पूरे क्षेत्र सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगाड़ने हेतू अपील व अभियान चलाई जा रही है। साथ ही जागरूकता हेतु पर्चे भी बांटे जा रहे हैं ।

डी जे व शराब पर पूर्ण रूप से पाबन्दी होगी

सलानपुर थाना प्रभार एस के चौधरी ने कहा कि त्यौहार के मौके पर डी जे व शराब पर पूर्ण रूप से पाबन्दी होगी।
नियम की अनदेखी करने वालों पर करवाई समेत डी जे जप्त कर ली जायेगी।

सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी

सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री को बढ़ावा न देने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई साम्प्रदायिक या भ्रामक पोस्ट सोशल मिडिया पर पोस्ट करता है।
तो उसे शेयर, लाइक, व कॉमेंट बलकुल न करे साथ ही निकटतम पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दे।
मौके पर रूपनारायनपुर ओ पी प्रभारी सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर, एस आई गौतम तालुकदार, कल्याण मुखर्जी, विप्लप दाना,
विधुत अभियंता जीतेन्द्र नाथ दास, समेत क्षेत्र के 30 दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,
समेत मुहर्रम आयोजक व सभी पंचायत प्रधान व उप प्रधान उपस्थित थे।

फोटो:- काजल मित्रा
Last updated: सितम्बर 29th, 2017 by Guljar Khan