Site icon Monday Morning News Network

6 सितंबर शपथग्रहण समारोह : मेयर पर संशय बरकरार

मेयर पद पर संशय बरकरार

मेयर पद पर संशय बरकरार

दुर्गापुर के नगर निगम जीत हासिल होने के बाद वोट गठन के लिए 6 तारीख को दिन निर्धारित की गई है.
सिद्धू कानू स्टेडियम में उस दिन मेयर पद, उप मेयर, बोरो कमिटी, एमआईसी की घोषणा करने की बात है।

मेयर पद पर संशय बरकरार

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 को मेयर कौन बनेगा उसकी घोषणा नहीं होने की संभावना जताई जा रही है।
बाकी सभी घोषणा कर दी जाएगी

मेयर पद पर चल रहा द्वंद

मेयर कौन बनेगा इसको लेकर अभी भी द्वंद जारी है.
जिन लोगों के कंधे पर दायित्व दिया गया था चुनाव जिताने की वह लोग अपने ग्रुप के लोगों को पद पर बैठाना चाहते हैं.

आसनसोल , दुर्गापुर और कोलकाता लॉबी में टकराव

आसनसोल लॉबी दिलीप अगस्ति को मेयर बनाना चाहते हैं

दुर्गापुर तृणमूल ग्रुप नहीं चाहता की दिलीप अगस्ती मेयर बने।
दिलीप अगस्ति को असनसोल लॉबी से जुड़ा मान रहे दुर्गापुर तृणमूल
दुर्गापुर के तृणमूल नेताओं का कहना है कि अगर दिलीप अगस्ति को मेयर बनाया जाता है
तो उसकी लटाई आसनसोल के हाथ में रहेगी

कोलकाता लॉबी घृती बनर्जी को मेयर बनाना चाहते हैं

कोलकाता के मंत्री चाहते हैं कि घृती बनर्जी बने ताकि वह लोग कोलकाता से बैठकर इस्तेमाल कर सकें।

दुर्गापुर कि लॉबी अनिंदिता मुखर्जी को मेयर बनाना चाहते हैं

दुर्गापुर के कुछ लोग चाहते हैं कि अनिंदिता मुखर्जी दुर्गापुर नगर निगम कि मेयर बने।

पूर्व मेयर ने झाड़ा पल्ला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी के पास कोलकाता से फोन आया था।
उनसे पूछा गया कि किसे मेयर बनाया जाये?
अपूर्व मुखर्जी ने साफ तौर पर कह दिया कि हमें नहीं मालूम जो करना है आप कीजिए

दुर्गापुर के मामले में अपूर्व मुखर्जी की सलाह जरूर लेती हैं मुख्यमंत्री

6 सितंबर को होने वाले दुर्गापुर नगर निगम के निर्वाचित वार्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए साज रहा सिद्धू-कानू स्टेडियम

दुर्गापुर में जो भी कुछ होता है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार भी अपूर्व मुखर्जी से सलाह लेती हैं।
उसके बाद ही फैसला लेती है कि क्या करना है ।
अपूर्व मुखर्जी कुछ दिन से नाराज चल रहे हैं।
अब यह देखना है कि किस लॉबी को दुर्गापुर चलाने का दायित्व मिलता है.
जो भी हो मगर दुर्गापुर की राजनीति अपने मुश्किल दौर से गुजर रही है

अब मुख्य मंत्री के पाले में है गेंद

अपूर्व मुखर्जी के पल्ला झाड़ लेने के बाद से मसला और भी गरम हो गया है।
अब जो भी करेंगी राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
अब वही निर्णय लेंगी कि किसको मैयर बनाया जाए ?

Last updated: सितम्बर 5th, 2017 by Durgapur Correspondent