Site icon Monday Morning News Network

कल से देशव्यापी चक्का जाम का एलान , 13 को पेट्रोल पम्प बंद

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 13 अक्तूबर को 24 घंटे के लिए देश भर में पेट्रोल पंप बंद रहने की घोषणा की है. देश भर के करीब 54 हजार पेट्रोल पंप इस दिन बंद रहेंगे. अर्थात बंगाल के करीब तीन हजार पेट्रोल पंप उक्त दिन नहीं खुलेगे.

9 व 10 अक्टूबर को देशव्यापी चक्का जाम का एलान

दूसरी ओर ऑल इंडिया मोटर टांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) ने 9 व 10 अक्टूबर को देशव्यापी चक्का जाम का एलान किया है. जो नौ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शुरू होकर दस अक्टूबर को रात आठ बजे तक चलता रहेगा. एआइएमटीसी से सम्बन्धित संगठन कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (सीजीटीए) की ओर से इसकी घोषणा की गयी है. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष पी. मित्तल ने दी है.

जीएसटी के विरोध में किया जा रहा बंद

संस्था के उपाध्यक्ष एस. सराफ ने बताया कि जीएसटी के तहत लागू नियमों के कारन ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र के समक्ष दोहरे कर की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अपने ही खुद के व्यव्हार किये गए बिजनेस ऐसेट्स की बिक्री पर सरकार डबल टैक्स ले रही है.

डीजल को जीएसटी के दायरे में रखने की मांग

उनकी मांग है कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में पंजीकरण या कंप्लायेंस को हटाया जाए. वही डीजल की मूल्यों पर इस क्षेत्र का 70 प्रतिशत व्यापार खर्च टिका होता है. जिसमे बेतहाशा वृद्धि के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार को चाहिए कि डीजल को जीएसटी के दायरे में रखे. वही तिमाही आधार पर इसके मूल्यों में संशोधन किया जाना चाहिए.

सड़क से आरटीओ की मौजूदगी हटाई जाए

संगठन का यह भी आरोप था कि आरटीओ की मौजूदगी के कारण सड़क पर भ्रष्टाचार बढ़ती है जिसकी वजह से व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ता है. आरटीओ हटाने की मांग की गयी है. वही मांग की गयी कि किसी भी वाहन को रोकने का अधिकार एसीपी या पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी के पास ही होना चाहिए. ट्रांसपोर्ट हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाओं को मुक्त रखा गया है. जिनमें फल, सब्जी, मछली, एंबुलेंस, एलपीजी, दूध आदि की आपूर्ति शामिल है. संगठन ने कहा है कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकता है.

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk