Site icon Monday Morning News Network

माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के तरह ली गयी मधुपुर प्रखंड  में  8 क्लास की परीक्षा

आज मधुपुर प्रखंड  में  8 क्लास की परीक्षा माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के तरह ली गयी जिसमें 7 सेंटर बनाए गए। जगदीशपुर मध्य विद्यालय, उत्क्रमित नारायणपुर विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय, मोहन लाल गुटगुटिया विद्यालय, तिलक कला अंशी देवी सराफ़ बालिका प्लस टू एवं संत जोसेफ हाई स्कूल को बनाया गया जिसमें कुल 3065 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए ।

इस परीक्षा का सेंटर लोकल विद्यालयों में नहीं लिया गया एवं जो विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन समय पर नहीं हुआ था उसे भी साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने का आदेश दिया गया था । जिससे आंकड़ा और भी बढ़ सकता है ।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी में कुल 524 तिलक कला में 178 इंडिया स्कूल में 533 मिश्रा बालिका स्कूल में 462 परीक्षा में शामिल हुए इसमें पर्यवेक्षक श्यामा प्रसाद में महेंद्र प्रसाद सिंह अंचरा बालिका स्कूल में राकेश कुमार संजय कुमार रावत थे परीक्षा कदाचार मुक्त में संपन्न हुआ परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक हुई परीक्षा एक ही साथ एक ही दिन में लिया गया ।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2019 by Ram Jha