Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों ने पकड़ा करीब दस फुट लंबा अजगर , वन विभाग को सौंपा

आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कन्यापुर फांड़ी के कन्यापुर आदिवासी ग्राम में करीब दस फूट लंबा पकड़ा गया । सबसे पहले इस अजगर साँप को ग्राम वासियों ने देखा और इसकी सूचना तुरन्त कन्यापुर फांड़ी प्रभारी देबन्दू मुखर्जी को दिया । देबन्दू मुखर्जी ने वनविभाग को सूचना दिया , लेकिन वनविभाग के आने से पहले ही स्थानीय निवासी रघु चौबे एवं स्थानीय आदिवासी लोगों ने मिलकर इस अजगर को पकड़ लिया ।

और उसे कन्यापुर फांड़ी ले आए , वहीं पर वनभिभाग के कर्मियों को यह अजगर सौंप दिया गया । बाद वनविभाग अधिकारी गणेश दास ने बताया कि इस अजगर को दुर्गापुर के जंगलों में छोड़ दिया जायगा ।

आसनसोल-दुर्गापुर के क्षेत्रों में अक्सर अजगर एवं कई लुप्तप्राय जीव अक्सर मिलते रहते हैं और उसे पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया जाता है । वन्य जीवों के प्रति शिल्पाञ्चल के लोगों में काफी जागरूकता है और उन्हें नुकसान नहीं पहुँचाया जाता है ।

वीडियो देखें

Last updated: अप्रैल 11th, 2020 by Rishi Gupta